रायबरेली, जून 9 -- रायबरेली। आचार्य द्विवेदी नगर के लियो कॉन्वेंट स्कूल रोड पर फिर से सीवर डालने काम शुरू हो गया है। करीब एक वर्ष पहले सीवर लाइन डालने में पानी की पूरी पाइपलाइन ध्वस्त हो गई थी। शिकायत के बाद उसे ठीक नहीं कराया गया था। अब फिर से काम शुरू होने पर अमरकांत सिंह, सीआर मौर्य आदि ने जल निगम और जनसुनवाई कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी से पाइप डलवाकर ही खंड़जा लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...