बगहा, जून 30 -- बेतिया, नगर प्रतिनिधि। अब इसी वर्ष दिसंबर माह से शहर में पाइप लाइन के माध्यम से घर घर रसोई गैस मिलने लगेगी। तत्काल में कुमारबाग स्थापित कॉम्प्रेश बायो गैस प्लांट से रसोई गैस की सप्लाई शुरु होगी। इसके लिए बीपीसीएल ने शहर में रविवार से मुख्य पाईप लाइन को बिछाना शुरु कर दिया है। उक्त बातें पश्चिम चंपारण सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कही। वे भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी शहर के लगभग साढ़े आठ हजार घरों में पाईप लाईन लगायी गयी है। हालांकि यह पूरे शहर में लगेगा। शहर के बाद धीरे धीरे प्रखण्डों में काम शुरु होगा। वही पूर्व मंत्री रेणु देवी ने कहा कि केन्द्र सरकार की स्वर्णिम योजनाओं में शामिल यह पाईप लाईन वाला गैस अन्य गैस के अपेक्षा सस्ता व खतरों ...