गौरीगंज, नवम्बर 28 -- संग्रामपुर। जलजीवन मिशन के तहत गांवों में रास्तों के बगल डाली गई पाइपलाइन में लीकेज के कारण पानी बहता रहता है। जिससे रास्ते पर जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के किठावर मार्ग पर मदारीपुर हिम्मतगढ़ जाने वाले रास्ते पर जलभराव होने के कारण यह पूरी तरह दलदल में तब्दील हो चुका है। जिससे छोटे बच्चों के साथ ही दो पहिया वाहनों को आने जाने में गिरने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने पाइपलाइन का लीकेज ठीक कराकर सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...