अंबेडकर नगर, जून 14 -- अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद अकबरपुर के पटेलनगर में सड़क की पटरी को खोद कर जल विभाग द्वारा पाइपलाइन तो डाल दी गई लेकिन खोदे गए गड्ढे की मरम्मत नहीं की गई। इंटर लाकिंग पटरी को खोदने के बाद उसे दुरुस्त नहीं किया गया। मिट्टी पटरी पर ही धूल बन कर उड़ रही है जो आसपास की दुकानों में रखी गई खाद सामाग्री पर जमा हो रही है। बीएमपी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश गुड्डू ने कहा कि खोदी गई इंटरलाकिंग पटरी को दुरुस्त कराने में पालिका प्रशासन की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। इसका खामियाजा राहगीरों व दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...