नोएडा, दिसम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर-2 में शनिवार को पाने की पाइपलाइन फट गई। इसके कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। लोगों को वहां से आने-जाने में भी परेशानी हुई। सेक्टर के निवासी नील ने बताया कि डी ब्लॉक में शनिवार को अचानक पानी की पाइपलाइन फट गई। इसके कारण सड़क पर पानी भरने लगा। प्राधिकरण से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई समाधान करने नहीं आया। इसके कारण वहां कीचड़ हो गई। इससे लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हुई। जब समस्या अधिक ज्यादा बढ़ गई तो प्राधिकरण के कर्मचारी उसे ठीक करने के लिए आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...