बिजनौर, मई 28 -- मनभावन बैंक्वेट हॉल के पास नाले की सफाई करते हुए पेयजल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फटने से नगर की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। पाइप लाइन को ठीक करने के लिए कर्मचारी रात दिन काम में जुटे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आपूर्ति सुचारू हो पाई। सोमवार की शाम नगर पालिका के कर्मचारी मनभावन बैंकट हॉल के पास नाले की सफाई कर रहे थे। नाले की सफाई करते हुए अचानक पाइपलाइन क्रेक हो गई। पाइपलाइन फटने से सड़क पर पानी भरकर खड़ा हो गया। आधे से ज्यादा नगर की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। पानी को लेकर दिनभर हाहाकार मचा रहा। कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार शाम पेयजल आपूर्ति सुचारू हो सकी। उधर ईओ रवि शंकर शुक्ला का कहना है आपूर्ति सुचारू करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...