नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन में सोमवार को पाइपलाइन फटने के कारण सड़क पर पानी भर गया। लोगों का आरोप है कि यह समस्या हर दूसरे दिन उत्पन्न हो जाती है, जिसको लेकर कई बार प्राधिकरण से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है। सेक्टर में रहने वाली नेहा ने बताया कि सोमवार सुबह अचानक पाइपलाइन फट गई, जिसके कारण 4 से 5 घरों के सामने मुख्य सड़क पर पानी भर गया। ऐसे में उन्हें घर से निकलने अधिक परेशानी हुई। लोगों को आने-जाने के लिए पानी से होते हुए जाना पड़ा। साथ ही, अपने वाहन तक जाने के लिए हुए उन्हें गंदे पानी से होते हुए जाना पड़ा, जिससे उनके कपड़े भी खराब हो गए। लोगों का आरोप है कि पानी की पाइपलाइन फटने के कारण घरों की जलापूर्ति भी प्रभावित हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...