गाजीपुर, जनवरी 5 -- गाजीपुर। शहर के लंका-कचहरी मार्ग पर पाइपलाइन बिछाने के लिए सोमवार को सड़क खोदे जाने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सड़क की खुदाई होने से एक लेन प्रभावित रहा। इससे दुपहिया, चारपहिया वाहनों के साथ ही पैदल राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों, कचहरी आने वाले वकीलों, फरियादियों और आम नागरिकों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। सड़क की खुदाई के बाद दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। शाम के समय वाहनों की संख्या बढ़ने पर स्थिति और गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कार्य को जल्द पूरा कर सड़क को दुरुस्त किया जाए। वैकल्पिक मार्ग की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...