अल्मोड़ा, अगस्त 17 -- अल्मोड़ा। पांडेखोला में एक सूखा पेड़ खतरा बना हुआ था। लोगों की मांग पर आपदा प्रबंधन, नगर निगम, फायर सर्विस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रविवार को उस पेड़ को काटकर हटाया। यहां डीडीएमओ विनीत पाल, गिरीश धारियाल, मुकेश सिंह पथनी, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह,चंद्र जोशी, भुवन काण्डपाल, आलोक वर्मा, गोविंद सतवाल, बिट्टू कर्नाटक, ज्योति साह, अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी, अर्जुन बिष्ट रहे। फोटो- 18एएलएम 11पी। परिचय- पांडेखोला में रविवार को खतरा बने पेड़ को हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...