पलामू, दिसम्बर 21 -- विश्रामपुर। पांडू-विश्रामपुर मुख्य पथ पर लेदुका गांव के समीप रविवार को बाइक व पिकअप वैन की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हैं। घायल युवकों की पहचान पांडू के सिलदिली के मचवादामर के कुंदन यादव और नंदन यादव के रूप में हुई है। घायल दोनों युवक आपस में सगे भाई हैं। घायल अवस्था में दोनों युवकों को विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है। घटना में दोनों युवकों का पैर फ्रेक्चर हो गया है। लोगों ने बताया कि दोनों युवक मचवादामर से विश्रामपुर की तरफ जा रहे थे। गढ़वा से सब्जी ले कर पांडू जा रही पिकअप वैन से लेदुका गांव के पास टक्कर हो गयी। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

हिंदी ह...