पलामू, नवम्बर 10 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पालतु पशुओं में हाल के दिनों में बढ़ी लंपी वायरस, होरहा, चपका आदि बीमारियों से परेशान पशुपालकों को राहत देने के लिए पांडू प्रखंड क्षेत्र में मवेशियों को टीका लगाया गया। पांडू की प्रमुख नीतू सिंह ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से मिलकर पशुओं की बीमारियों से परेशान किसानों की समस्याओं को साझा करते हुए मवेशियों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया था। इन बीमारियों से मवेशियों की मौत पांडू क्षेत्र में शुरू हो गई है। प्रमुख ने बताया कि प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी जितेंद्र वर्मा, एआई वर्कर फिरोज अंसारी, भ्रमणशील चिकित्सक प्रमोद पाठक, सुनील दुबे की टीम ने पशुओं को वैक्सीन लगाया। दुधारू पशुओं के लिए पशुपालकों को मिनरल मिक्चर, विटामिन आदि भी दिया गया। साथ ही पशुपालकों को मवेशियों के बचाव को लेकर जागरूक भी किया। स...