पलामू, नवम्बर 19 -- विश्रामपुर। पांडू स्थित जरासंघ भवन परिसर में बुधवार को जरासंघ जयंती सह चंद्रवंशी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह आरसीयू के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने जरासंघ महराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। जरासंघ जयंती पर प्रभात फेरी भी निकाली गई। जरासंघ जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने समाज के लोगो को एक जुट होने आह्वान किया। जबतक समाज के सभी लोग शिक्षित नहीं होंगे तबतक समुचित विकास संभव नहीं है। मौके पर परिखा चंद्रवंशी, सुधीर चंद्रवंशी, हैपी चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...