पलामू, अगस्त 18 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पांडू पुलिस ने शनिवार की देर रात बेलहारा गांव के समीप बांकी नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाकर पार्क किया है। थानाप्रभारी बिगेश कुमार राय ने बताया कि इस संबंध में अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि पांडू थाना क्षेत्र में जो कोई भी सरकारी आदेशों को उल्लंघन कर अवैध धंधों में लिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर इतने सख्ती के बाद भी बालू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। क्षेत्र में उंचे दामों पर बालू बिकने के कारण बालू माफिया सरकार के आदेश को भी दरकिनार कर अवैध उत्खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं हालाकि उनकी इन हरकतों पर पुलिस पैनी नज...