गंगापार, जनवरी 29 -- पांडर-गौहनिया बाईपास पर भीषण जाम में स्नानार्थी फंसे रहे। वहीं स्थानीय प्रशासन यातायात संभालने में पूरी तरह नाकाम रही। महाकुम्भ के लिए जा रही भीड़ यातायात व्यवस्था को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। घंटों जाम में फंसे रहने के बाद स्नानार्थी अपने वाहनों से निकलकर पैदल ही प्रयागराज के लिए चल दिए। वहीं जसरा बाजार व आसपास के गांव के बाहर स्थानीय लोगों ने जगह जगह भंडारे का आयोजन किया। जिसमें स्नानार्थियों को खाने-पीने के लिए पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी, चाय, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री वितरित किया गया। बुधवार की भोर से ही बाजार के सभी रास्तों पर लाखों की संख्या में तीर्थयात्री देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। भूखे प्यास तीर्थ यात्रियों के लिए सुबह-सुबह लोगों ने चाय, नमकीन, बिस्किट आदि का वितरण भी किया। उसके बाद जगह-जगह तहरी, खिचड़ी, दम आलू, ह...