पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पूरनपुर। शारदा नदी पर पांटून पुल बनाने के काम ने तेजी पकड ली है ताकि इस माह के अंत तक काम पूरा हो जाए। पुल के लिए नदी की धार में पीपा को डाला जा रहा है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। शारदा नदी के धनाराघाट पर एक माह देरी से पांटून पुल बनाने का काम चालू किया गया है। इसके चलते लोगों को नाव से सफर करना पड रहा है। टेंडर होने के बाद पांटून पुल को बनाने का काम आरंभ किया गया था। सामान आने के बाद अब पुल के लिए नदी की धार में पीपा को डाला जा रहा है। पीपा पडने के बाद पटलों को डाला जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक पुल को तैयार कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...