मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- विश्व शौचालय दिवस पर नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शहर वासियों को पांच हाईटेक टॉयलेट की सौगात दी। बुधवार को पांचों स्थानों पर कार्यक्रम के बाद क्षेत्रीय पार्षद द्वारा विधिवत्त उद्घाटन किया। एक करोड़ 10 लख रुपये कीमत से बनाए गए पांचो शौचालय में 44 सीट की सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान सफल बनाने के लिए जन भागीदारी परम आवश्यक है। कहां की मौजूद लोग अभी से स्वच्छता को लेकर शपथ भी लें। इस मौके पर जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर अमान शाहिद, पूजा रानी के अलावा संबंधित इलाकों के पार्षद और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...