प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 22 -- प्रतापगढ़। देल्हूपुर एसओ राधेबाबू ने इलाके में हुई हत्या के पांच आरोपियों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया है। आरोपी देल्हूपुर के ही जद्दोपुर निवासी फकरे आलम उर्फ फक्के, गुड्डू उर्फ मो. इकराम, मो. तनवीर, मो. सैफ और अरुण उर्फ बंटू बताए गए। एसओ के अनुसार, फकरे आलम गैंगलीडर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...