सासाराम, दिसम्बर 16 -- नोखा। थाना क्षेत्र की विभिन्न गांवों में अभियान चलाकर शराब भट्ठियों को मंगलवार शाम ध्वस्त किया गया। वहीं पांच हजार लीटर महुआ पॉश भी विनष्ट किया गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि शिवपुर, लेवड़ा और महापुर गांव के बधार में नहर किनारे सुनसान स्थलों पर छापेमारी की गई। इस दौरान एसआई विकास कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके से पांच हजार लीटर महुआ पॉश विनष्ट करते हुए उपकरण और चूल्हे को भी ध्वस्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...