अयोध्या, सितम्बर 22 -- अयोध्या। अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार ने शनिवार को मिल्कीपुर डिवीजन के विद्युत केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिल्कीपुर ग्रामीण और तहसील उपकेंद्रों की साफ-सफाई, 33 केवी और 11 केवी लाइनों की ट्रिपिंग, शटडाउन और मरम्मत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए,जिनमें बकाया वसूली,लाइनों की साफ-सफाई,और अनुरक्षण कार्यों पर विशेष जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान बकाया वसूली पर विशेष ध्यान दिया गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मिल्कीपुर डिवीजन में अब तक 3 करोड़ 6 लाख रुपये की बकाया राशि वसूल की जा चुकी है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया 5000 रुपये से अधिक है, उनके कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काटे जाएं। कनेक्शन तभी बहाल किए जाएंगे, जब उपभोक्ता अपना...