हरिद्वार, मई 7 -- कनखल पुलिस ने फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 2023 से धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक कुलदीप सिंह निवासी शिवपुरा, कनखल ने नौ जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी सानू कुमार ने उसकी इनोवा कार यह कहकर ली थी कि वह दिल्ली जाकर वापस लौटाएगा, लेकिन कार लौटाई नहीं गई। मामले में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी काफी चालाक किस्म का निकला, जो लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिशें दी गईं, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। न्यायालय की ओर से गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...