प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 16 दिसंबर को भारत स्काउट गाइड कॉलेज में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का 150वां वर्षगांठ मनाया जाएगा। इस दौरान लगभग पांच हजार विद्यार्थी एक साथ देशभक्ति भाव जागरण के लिए सामूहिक वंदे मातरम गीत का गान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रयागराज में पहली बार पांच हजार छात्र एक साथ राष्ट्रगीत गाने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक गौरव एवं भारतीयता के भाव को सुढृढ़ करने के लिए प्रेरणादायी है। इससे पहले राजस्थान और अन्य राज्यों में भी यह कार्यक्रम आयोजित हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...