प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- बाघराय। महेशगंज थाना क्षेत्र के झींगुर छत्ता का पुरवा गांव निवासी रितिक पांडेय उर्फ पुष्पाकर पांडेय के खिलाफ गैंगस्टर समेत सात आपराधिक मामले में दर्ज हैं। बाघराय पुलिस ने रितिक के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। घटना के बाद से फरार होने के कारण पुलिस ने रितिक पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसी मामले के आरोपित रितिक पांडेय को एसओ श्रवण कुमार ने बारों के भैसांसुर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...