प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज। जिले में पांच स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। कोरांव के ग्राम बरनपुर में चकमार्ग, ग्राम टंगहा में रास्ता, ग्राम कंचनपुर में रास्ता व ग्राम बरनपुर में चकमार्ग की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। फूलपुर के ग्राम धमौर में ऊसर खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर की गई है। डीएम ने बताया कि हर गांव और तहसीलों में सरकारी जमीन की तलाश की जा रही है। जहां पर भी कब्जा किया गया है। एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि इसे चिह्नित कराने के बाद इस पर से कब्जा हटवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...