अलीगढ़, मई 25 -- पांच स्थान, पांच रिपोर्टर सौ फुटापर पानी भरने से लोग परेशान अलीगढ़। ज्ञान सरोवर व मानसरोवर सौ फुटा रोड पर रविवार को बारिश से पानी भर गया। इस रास्ते से आने जाने वालों को परेशानी झेलनी पड़ी। सौ फुटा रोड पर शाम तक पानी नहीं निकला। सौ फुटा सड़क के पास जल निकासी की सुविधा नहीं है। आसपास नाले का निर्माण चल रहा है जिससे पानी जमा रहा। रमेश विहार रोड से नहीं निकला पानी रमेश विहार रोड पर सीएम ग्रिड के तहत सड़क व नाले का निर्माण चल रहा है। जिसके कारण पानी नहीं निकला। इस सड़क आने वालों को परेशानी झेलनी पड़ी। रमेश विहार से किशनपुर मार्ग पर भी जलभराव के कारण निकलना मुश्किल हो गया। किशनपुर मरघट के पास आने जाने वालों को परेशानी हुई। ब्रजधाम गेस्ट हाउस जलभराव से लोग परेशान ब्रजधाम गेस्ट हाउस के पास दोपहर तक पानी भरा रहा। यहां से आने जाने वालों ...