गढ़वा, नवम्बर 22 -- 500 ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त रंका। प्रखंड के जोलंगा व नगारी गांव के जंगल में छापेमारी कर शनिवार को एसडीओ रुद्र प्रताप, खनन विभाग के चंदन दास, सीओ शिव पूजन तिवारी ने अवैध बालू खनन कर डंप किए गए बालू को जब्त कर लिया। एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम बनाकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान करीब 500 ट्रैक्टर बालू डंप किया पाया गया। उसे फिलहाल जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में ग्रामीणों ने बालू डंप करने वाले लोगों के कुछ नाम बताए हैं। सत्यापन के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...