इटावा औरैया, सितम्बर 20 -- चकरनगर, संवाददाता। संचारी रोग अभियान 5 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस संबंध मेंएसडीएम कार्यालय चकरनगर में बैठक हुई। इसमे स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन एवं बाल पुष्टाहार विभाग के अधिकार मौजूद रहे। इसमें अभियान को लेकर रणनीति बनाई गई। एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए जनजागरूकता बेहद जरूरी है। गांव-गांव तक स्वच्छता, साफ पानी और मच्छरों की रोकथाम का संदेश पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए। विद्यालयों में बच्चों को हाथ धोने, साफ-सफाई रखने और बीमारियों के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ महेशपाल सिंह ने बताया कि यह अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाए...