अयोध्या, अगस्त 1 -- अयोध्या, संवाददाता। डोगरा रेजीमेंट सेंटर अयोध्या कैंट में अग्निवीर भर्ती रैली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी नगर योगानन्द पांडेय ने कर्नल एसके मोर के साथ संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में किया। रैली को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विभागीय नोडल व सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिससे अग्निवीर भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करने पड़े। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने अग्निवीर भर्ती रैली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में कर्नल एसके मोर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के तेरह जनपदों के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एआरओ अमेठी ने अयोध्या के न...