आगरा, अप्रैल 29 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की बुधवार को समय सीमा खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। विश्वविद्यालय आवासीय संस्थान और संबद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षा पांच मई से कराने जा रहा है। विवि के आवासीय संस्थानों में संचालित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा मई में होनी है। परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। इन पाठ्यक्रम के छात्रों के परीक्षा फार्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरे जाएंगे। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इसके साथ ही बीएससी कृषि और एमएससी कृषि सम सेमेस्टर, एलएलबी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय और बीए एलएलबी प्रथम, द्वितीय, तृतीय , पंचम मुख्य और पुनर्परी...