गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे और पांच सेक्टरों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एक कंपनी को टेंडर आवंटित किया है। करीब 105 करोड़ रुपये के इस टेंडर के तहत आठ नवंबर से काम शुरू हो जाएगा, जिसे 30 महीने के अंदर पूरा करवाने का लक्ष्य रखा है। सेक्टर-76 से लेकर 80 तक बारिश के पानी की निकासी के लिए जीएमडीए ने यह योजना तैयार की है। इन बरसाती नालों की ढलान सीपीआर पर निर्माणाधीन मुख्य बरसाती नाले की तरफ की जाएगी। इससे एनएच-48 की सर्विस रोड पर गांव नौरंगपुर के समीप जलभराव की पुरानी समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। मौजूदा समय में बारिश के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...