मधुबनी, अप्रैल 26 -- मधवापुर। प्रखंड की बलवा पंचायत स्थित अकहा गांव में जन सुराज विस्तार कार्यक्रम के बैनर तले गुरुवार की शाम को बैठक हुई। मुख्य वक्ता मधवापुर के पूर्व प्रमुख रत्नेश्वर ठाकुर ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को जन सुराज पार्टी की पांच सूत्री योजनाओं से अवगत कराया। बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा व बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जन सुराज का समर्थन आगामी विधानसभा चुनाव में करने की अपील की। मौके पर पूर्व मुखिया जीबछ पासवान, साधु कुमार कुशवाहा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...