गिरडीह, जुलाई 18 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने गुरुवार को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने में संघ की महासचिव रेखा मंडल के नेतृत्व में जिला कार्यकारी अध्यक्ष विरमा कुमारी, तेरेसा हेंब्रम, रेखा कुमारी, सरिता देवी सहित कई अन्य लोग शामिल थी। विधायक को सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से कहा है कि सेविका-सहायिका की लंबित मांगों को लेकर संघर्ष जारी था, विभाग के आश्वासन पर आंदोलन को स्थगित किया गया, पर मांगो को पूरा नहीं किया गया। जिससे संघ का सब्र का बांध टूट रहा है। संघ ने विभिन्न मांगों को पूरा करवाने के लिए राज्य सरकार को अवगत कराने हेतु विधायक से पहल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...