आगरा, सितम्बर 1 -- बारावफात के मौके पर न्यायिक अधिष्ठान आगरा के सभी न्यायालयों में पांच सितंबर शुक्रवार को अवकाश रहेगा। दूसरे दिन शनिवार को अदालतों में न्यायिक कार्य होगा। इस संबंध में जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने आदेश जारी कर दिया है। पूर्व में न्याय प्रशासन ने छह सितंबर को बारावफात का अवकाश घोषित किया गया था। आगरा बार एसोसिएशन ने पत्र दिया कि चांद की तारीख के अनुसार अब बारावफात का त्योहार पांच सितंबर को मनाया जाएगा। इस कारण इस दिन अवकाश घोषित किए जाने की प्रार्थना की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...