मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- पारू। लालूछपरा नया टोला में पुलिस ने गुरुवार की देर शाम छापेमारी कर पांच साल से फरार हत्या के नामजद आरोपित सुनील राम को गिरफ्तार किया है। कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर सूर्यप्रकाश रंजन ने बताया कि आरोपित पर पड़ोसी योगेंद्र राम के 11 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है। उधर, अपर थानेदार आलोक कुमार यादव ने बताया कि आरोपित को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...