जमुई, मई 28 -- खैरा । निज संवाददाता खैरा थाना पुलिस ने पांच साल से फरार नक्सली मंटू सदा को गिरफ्तार किया है। मंटू सदा लखीसराय जिला के पीरीबाजार थाना अंतर्गत घोगी बरियारपुर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि खैरा थाना कांड संख्या 203/21 में मंटू सदाको उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वह पांच साल से फरार चल रहा था और खैरा थाना पुलिस लगातार उसके गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन वह लुक छिप कर भागे फिर रहा था ।यहां यह बता दें कि बर्ष 2021 के 26 जून को शीर्ष नेता अविनाश यादव और कमांडर पिंटू राणा के नेतृत्व में नक्सली सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से गिद्धेश्वर जंगल की पहाड़ी पर जमा हुए थे। इसकी सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए गिद्धेश्वर जंगल पहुंची थी। पुलिस की घेराबंदी देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर ...