नई दिल्ली, फरवरी 17 -- भारतीय जनता पार्टी इन दिनों अपना नया अध्यक्ष चुनने की कयावद में जुटी हुई है। बीते पांच सालों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के शीर्ष पद काबिज हैं। हालांकि अब उनका कार्यकाल खत्म होने को है। बीजेपी नड्डा का विकल्प तलाशने की कोशिश में जुटी है। बीजेपी के लिए योग्य अध्यक्ष का चयन करना अपने आप में ही बड़ी चुनौती होगी। वहीं नए अध्यक्ष पर अगले कुछ सालों में नड्डा की राह पर चलते हुए पार्टी को कई परीक्षाओं को पार कराने की जिम्मेदारी होगी। गौरतलब है कि जेपी नड्डा ने पहली बार जून 2019 में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला था। बाद में जनवरी 2020 में नड्डा को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। नड्डा को पार्टी में एक अच्छे श्रोता होने के अलावा शॉक एब्जॉर्बर के रूप में कार...