मधुबनी, नवम्बर 14 -- लौकही। सम्पन्न विधान सभा चुनाव में लौकहा विधान सभा से जदयू ने पांच साल बाद अपनी वापसी कर ली है। बतादें कि वर्ष 2020 में यहां से जद यू से खड़े पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय को राजद के भारत भूषण मंडल ने 10077 मतों से पराजित कर दिया था। बतादें कि जब सीएम नीतीश कुमार समता में थे,उस समय लौकहा से वर्ष 2000 में पूर्व मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह यहां से चुनाव जीते थे। वे अपने प्रतद्धिंदी राजद के डॉ. चितरंजन प्रसाद यादव को 15040 मतों से पराजित किया था। वर्ष 2005 के फरवरी में हुए चुनाव में जदयू की पराजय हुई थी, लेकिन जब वर्ष 2005 के नवम्बर में चुनाव हुआ तो पूर्व मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह यहां से विजयी हुए थे। वर्ष 2010 में हुए चुनाव में भी जद यू को सफलता मिली। लेकिन वर्ष 2011 में जब हरि बाबू का निधन हो गया तब हुए यहां उपचुनाव मे...