बुलंदशहर, नवम्बर 29 -- नगर स्थित कान्हा गोशाला का बायो गैस प्लांट पांच साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है। पांच वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना कान्हा गोशाला के अंतर्गत नगर में करीब 50 लाख रुपए की लागत से कान्हा गोशाला का निर्माण हुआ था। निर्माण के दो दिन बाद गोशाला मे लाखों रुपए की लागत से बना बायोगैस प्लांट शुरू होने से पहले ही खराब हो गया। ठेकेदार ने जनरेटर खराब होने का हवाला देते हुए जनरेटर को वापस लिया जोकि पांच वर्ष बाद भी वापस नहीं हो सका है। विभागीय अधिकारी लीपापोती का खेल कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का दावा कर रहे है। परंतु जनरेटर वापसी व प्लांट को शुरू करने के कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए है। बायो गैस प्लांट शुरू ना होने के कारण प्रतिमाह हजारों रुपए का डीजल फूंका जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...