प्रयागराज, मई 31 -- गोवंशों को संरक्षित करने और गो तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार निर्देश दे रही है, लेकिन यहां कार्रवाई में लंबा समय लग रहा है। हंडिया थाने में सिर कटे गोवंश का धड़ ले जाते एक बाइक पांच साल पहले 18 दिसंबर 2020 को पकड़ी गई। जिस पर कई सालों तरीख पड़ी। अब जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने वाहन जब्त कर गोतस्करों पर लगाम लगाई। डीएम कोर्ट में आए मामलों में ऐसे तमाम मामले आए, जो पिछले कई सालों से तारीख पर तारीख पा रहे थे। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने इन मामलों में एक्शन लेकर वाहनों को जब्त किया। हंडिया थाने में ही वर्ष 2023 से एक पिकअप बंद था। इसकी भी तारीख पड़ती रही। इस मामले पर पिछले दिनों पिकअप को जब्त किया गया। इस वाहन में दो गोवंश मारकर ले जाया जा रहा था। वहीं, कर्नलगंज थाने में 35 किलो मांस लादकर ले जाया जा रहा था। वा...