उन्नाव, अक्टूबर 17 -- मोहान। जिम्मेदारों की लापरवाही से क्षेत्र स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की इमारत में पांच सालों से ताला लटकता रहा। ग्रामीणों की मांग पर शुक्रवार को आरोग्य मंदिर को मरीजों के लिए खोल दिया गया। इस दौरान इसदौरान एएनएम ने आठ गर्भवती महिलाओं को परामर्श दिया। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए शासन ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, जिम्मेदारों की लापरवाही शासन की मंशा पर पानी फेर रही है। अक्सर आरोग्य मंदिर का संचालन नहीं होने के मामले सामने आते हैं। हसनगंज ब्लॉक क्षेत्र के रसूलपुर बकिया गांव में भी पांच साल पहले आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण किया गया था। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार की मनमानी के चलते बीते पांच सालों स...