नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित शिप्रा रिवेरा सोसायटी में कुत्ते के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार शाम सोसायटी की पार्किंग में खेल रहे पांच साल के मासूम बच्चे को कुत्ते ने हाथ पर काट गंभीर रूप से घायल कर दिया। पार्किंग में मौजूद कुछ लोगों ने बच्चे को बचाकर उपचार के लिए भेज दीया। इससे लोगों में डर का माहौल है। बच्चे के हाथ पर गहरे दांत के निशान आए हैं। इससे सोसाइटी के लोगों में भय और आक्रोश फैल गया है।रविवार को करीब 150 लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया और नगर निगम से कुत्तों को हटाने की मांग की। इसके बाद स्थानीय लोगों ने समस्या को लेकर बैठक की। बैठक में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई गई। वहीं आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शिशिर ने बताया कि निर्धारित फीडिंग पॉइंट्स पर ही कुत्तों को खाना खिल...