बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। सिविल लाइंस के नवादा स्थित सर्वेश्वर साईं मंदिर में पुजारी मनोज शंखधार की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की जड़ पांच साल पुरानी व्यक्तिगत खुन्नस में है। जांच में सामने आया कि हत्या में शामिल आरोपी विशेष और नितेश लंबे समय से मनोज और उनके परिवार के साथ खटास रख रहे थे। परिवार के बड़े जिन्हें घटनाओं की पूरी जानकारी थी। उन्होने इस विवाद पर कोई कार्रवाई नहीं की और खामोशी साधे रखी थी। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने कहा कि परिवार की यह अनदेखी और निर्णय न लेना इस घटना को अंजाम देने का मुख्य कारण बना। छोटे और महत्वाकांक्षी आरोपियों ने खुद ही स्थिति का फायदा उठाया और मनोज को खत्म करने की योजना बना डाली। पुलिस ने बताया कि नितेश मंदिर में पहले से मौजूद था और बाद में हिमांशु और विशेष उसके साथ मिलकर वारदा...