फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। साइबर अपराध पर सख्ती दिखाते हुए नूंह साइबर पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए। अदालत में पेश करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शौकीन, आदिल, खालिद, वसीम उर्फ नटीया और नसीम के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि ये लोग फर्जी सिम कार्ड और नकली सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। ऑनलाइन विज्ञापन और आकर्षक ऑफरों के जरिए मासूमों को धोखा देकर रकम ऐंठते थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ठगी से मिली रकम को आरोपी डिजिटल वॉलेट और बैंक खातों में डालकर हवाला चैनलों के जरिये निकालते थे। साइबर पोर्टल पर शिकायतें बढ़ने पर तकनीकी जांच की गई और लोकेशन ट्रेस कर दबिश देकर इनको पकड़ा...