बस्ती, अगस्त 26 -- बस्ती। नगर पालिका परिषद के ईओ अंगद गुप्ता व सफाई निरीक्षक अवधेश कुमार यादव ने सोमवार को वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महरीखावा, शास्त्री चौक व पिकौरा दत्तूराय सहित अन्य वार्डों में साफ-सफाई सहित डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, नालियों की सफाई सहित एंटी लारवा का छिड़काव का जायजा लिया। इस दौरान वार्ड में सफाई के लिए तैनात कर्मचारी अनुपस्थित मिलें। ईओ ने पांचों कर्मियों के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया गया है। जबाव संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। ईओ ने बताया वार्डों में सफाई नायकों को निर्देश दिया गया है। वार्डों को नियमित रूप साफ-सफाई , डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, नाली की सफाई, नालियों की सफाई सहित एक दिवस के भीतर नाली से निकले मलबे को उठाना एवं संक्रामक रोग को ध्यान में रखते हुए नालियों की सफाई उपरान्त एं...