मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मोतीपुर। राजेपुर ओपी के मीनापुर (बांसघाट) गांव में महावीरी झंडा जुलूस पर पथराव के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। रविवार को बसपा नेता जावेद अहमद के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिली। एक बैठक कर दोनों गुटों के लोगों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुखिया पति इसरार हुसैन को एक साजिश के तहत फंसाया गया है। इस मौके पर मो. मुख्तार, मो. मेराज, मो. नईमुद्दीन, संजय महतो, बबलू राम, नंदू राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...