हाथरस, जनवरी 31 -- हाथरस-सहपऊ, संवाददाता। आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर गांव नगला चंदन के निकट शनिवार को हुए सड़क हादसे में सहपऊ के गांव नगला धाधऊ के पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पांच मौतों की सूचना जैसी ही गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया। मृतकों के घरों पर सांत्वना देने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। पूरे गांव में चीख पुकार मची रही। चूल्हे तक नहीं जले। गांव नगला धाधऊ के श्रद्धालु जगन्नाथपुरी के दर्शन करने के बाद वापस लौटकर गांव आ रहे थे। तभी ट्रक ने दो टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो वे आनन फानन आगरा के लिए रवाना हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पांच श्रद्धालुओं की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के तमाम लोग सांत्वना देने के लिए ...