मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तीसरी सोमवारी की रात आरडीएस कॉलेज परिसर समेत अन्य जगहों से सो रहे पांच श्रद्धालुओं का मोबाइल चोरी कर लिया गया। दो पीड़ित रीना देवी और अनमोल कुमार ने मंगलवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस को बताया है कि शुक्रवार को पहलेजा से जल लेकर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए चले थे। रविवार की रात शहर में प्रवेश कर आरडीएस कॉलेज परिसर में आराम करने लगे। इस दौरान नींद लग गयी। सोमवार की अहले सुबह उठने पर मोबाइल गायब मिला। काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला। खोजबीन के दौरान पता चला कि तीन अन्य श्रद्धालुओं का मोबाइल भी चोरी कर लिया गया है। इधर, पुलिस का कहना है कि आवेदन की जांच कर मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...