गढ़वा, फरवरी 1 -- कांडी। प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित पांच शिक्षक सेवानिवृत्त हुए। उनमें तीन प्रभारी प्रधानाध्यापक व दो सहायक अध्यापक शामिल हैं। उनमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिलमा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश कुमार पांडेय, प्राथमिक विद्यालय शिवरी के प्रभारी हेडमास्टर चंद्रिका राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजा घटहुआं के प्रभारी हेडमास्टर अलखदेव राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंडीपुर के सहायक अध्यापक सिकंदर प्रसाद मेहता और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोखापी के सहायक अध्यापक जगरनाथ सिंह सेवानिवृत्त हुए। एक साथ पांच शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने से शिक्षक समुदाय के बीच उदासी है। साथ ही सरकारी सेवा से बेदाग सकुशल सेवानिवृत होने पर सभी शिक्षकों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...