बाराबंकी, अक्टूबर 27 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली पुलिस ने लूट व चेन स्नेचिंग के मामले में पांच शातिरों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से करीब 55 हजार रुपये नगदी, तमंचा व दो सोने की चेन को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा है। नगर कोतवाली व स्वॉट सर्विलांस टीम ने सोमवार की सुबह गस्त के दौरान पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम व पता शिवशंकर सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी कमल बिहार कालोनी कोतवाली नगर, अमित मिश्र पुत्र स्व. इन्द्र कुमार मिश्र निवासी शरीफाबाद थाना सतरिख, शोभन सिंह पुत्र स्व. रामसमुझ यादव, आकाश सोनी पुत्र रवि सोनी व ललित सोनी पुत्र स्व. छेदालाल सोनी निवासी ग्राम खेवली थाना देवा बताया। पुलिस ने संदिग्धों के पास से लूटी गई दो सोने की चेन, 55 हजार 300 रुपये नगद, दो तमंचा, स्कूटी...