लखीसराय, अक्टूबर 24 -- लखीसराय, हि प्र नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से पांच शराब तस्कर और 15 शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 31.500 लीटर अवैध देसी शराब भी बरामद किया। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के दाढ़ीसिर गांव से किऊल थाना क्षेत्र के सिंहचक निवासी माहेश्वरी कुमार और बसमतिया निवासी सुबोध यादव को एक साथ 14.500 लीटर, किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव से बन्नूबगीचा गांव निवासी राहुल कुमार और बसमतिया निवासी पीयूष कुमार को एक साथ 15 लीटर एवं हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धनबिघा से स्थानीय निवासी जितेंद्र चौधरी को दो लीटर अवैध महुआ देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड से स्थानीय निवासी कन्हैया कुमार, दिलीप कुमार, पंजाबी मोहल्ला से...