लखीसराय, जनवरी 13 -- लखीसराय, हिप्र नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से पांच शराब तस्कर एवं 11 शराबी को गिरफ्तार किया इस दौरान देसी विदेशी शराब भी बरामद किया। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना से राजीव कुमार उर्फ भूटिया को 1.250 लीटर, कवैया थाना क्षेत्र से परशुराम मंडल को 0.500 लीटर, तेतरहट थाना क्षेत्र से रंजीत चौधरी को 08.000 लीटर देसी शराब और 28.000 किलोग्राम जावा महुआ घोल, अमहरा थाना क्षेत्र से प्रमोद चौधरी को 11.500 लीटर देसी शराब एवं बड़हिया थाना क्षेत्र से सुमित कुमार को 180 एमएल अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि अलग-अलग थाना क्षेत्र से सुमित कुमार, दिलीप कुमार राम, कालीचरण मंडल, राजू कुमार, रुपेश कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, अविनाश कुमार, कुमार गौरव, पवन ...